अजय सेठिया नैशनल प्राइड अवार्ड से हुए सम्मानित, बधाइयों का लगा तांता

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
आदिवासी अंचल में जहां रक्तदान करने हेतु प्रेरित करना किसी चुनोती से कम नहीं था ऐसी विकट परिस्थितियों में समाजसेवा करते हुए रक्तदान की प्रेरणा व विभिन्न रक्तदाताओं से संपर्क कर सैकड़ो जिंदगी बचाने के अभिनव प्रयास के लिये थांदला के युवा अजय सेठिया को नेशनल एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन ने के भोपाल में आयोजित समारोह में नेशनल प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया। आपको बता दे आज से 2 वर्ष पूर्व थांदला में गोलू उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, पवन नाहर, श्याम मोरिया, आनंद चौहान, अजय सेठिया, स्वप्निल वागरेचा, मनीष बघेल, नीरज श्रीवास्तव, अर्पित लुणावत आदि द्वारा ब्लड डोनेशन टीम की भी स्थापना की गई थी जिसमे जरूरतमंद के लिये ब्लड की व्यवस्था की जाती है व उन्हें ब्लड डोनेशन के लिये प्रेरित भी किया जाता है। इस टीम ने खासकर अजय सेठिया द्वारा पूरे समय इसमे तत्परता दिखाई। वही इसके साथ ही बीमार पशु पक्षी की जानकारी मिलने पर उनका तुरंत उपचार करवाना, खानाबदोश व लापता लोगो की पहचान कर उन्हें घर तक पहुचाने का सेवा कार्य भी इस टीम द्वारा पिछले कई समय से किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन के संचालक अजय सेठिया को उनकी सेवाओं पर मिले सम्मान से नगर का गौरव बड़ा है जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, अमित शाहजी, गौरव लोढा, संजय भाबर आदि जनप्रतिनिधियों, इष्ट मित्रों पत्रकारगण एवं एक्सीलेंट परिवार के सदस्य, समाजजनों एव परिवारजनों ने उन्हें बधाई दी। अजय सेठिया ने कहा कि ये अवार्ड थांदला के नगर एवं अचंल के सभी रक्त दाताओ को समर्पित है जिन्होंने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में ब्लड डोनेशन टिम को सहयोग किया। ब्लड डोनेशन की नेशनल एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन का आभार व्यक्त करती है।
)