हाट बाजार में भोंगर्या ऩृत्य के माध्यम से ग्रामीणो को दिया मतदान का संदेश, बाजार में रेली निकालकर मतदान की दिलाई शपथ
वालपुर से अजय मोदी
हाट बाजार में स्कुली छात्रों द्वारा भोगर्या ऩृत्य के माध्यम से ग्रामीण क्षैत्र की जनता में लोक सभा निर्वाचन 2019 के महाकुंभ में शतप्रतिशत मतदाताओ को मतदान के प्रति अपने कर्तव्य एवं अपने मत के अधिकार के महत्व को समझाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शमीम उददीन तथा स्वीप प्लाान के नोडल अधिकारी राजेश कुमार जैन के निर्देशन तथा सहायक आयुक्तव मीना मण्ड्लोई एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कौरी के मार्गदर्शन में विकास खण्ड सोण्ड्वा के साप्तावहिक हाट बाजारो में स्कू्ली छात्रो के द्वारा भोंगर्या लोक ऩृत्य के माध्य्म से ग्रामीणो को शतप्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा मतदान कराने के लिए वालपुर हाट बाजार में बालक/कन्याम मा0वि0वालपुर,हायर सेकण्डरी स्कुल वालपुर के छात्रो द्वारा भोंगर्या नृत्य के माध्यम से हाट बाजार में आये ग्रामीणो को ऩृत्य कर अपनी ओर आकर्षित करते हुए सभी को मतदान करने के लिए अपने कर्तव्य एवं अपने मतदाधिकार के उपयोग को 19 मई को अनिवार्यत: करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की हाट बाजार में उपस्थित व्यापारी एवं ग्रामीणजन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित जनों ने ऩृत्य् का आनंद उठाया । भोंगर्या नृत्य दल एवं रैली का प्रारंभ कन्या मावि वालपुर स्कूल प्रांगण से प्रारंभ कर मेन बाजार होते हुए थोडसिधी रोड तथा वहां से गुनेरी रोड होते हुए पुनःकन्या मा वि वालपुर में वहां पर मुख्य अतिथि बीईओ डीएस सोंलकी एवं बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहां की प्रत्येक मतदाता को अनिवार्यत:मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ मतदान के दिन अनिवार्यत: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 12 प्रकार के दस्तावेजों में कोई एक साथ में लेकर मतदान करने के लिए जाने हेतु कहा ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनो को दिलाई मतदान की शपथ
भोंगर्या नृत्य कार्यक्रम एवं रेली के समापन के पश्चात के पी0सी0ओ0 मोहनसिंह जमरा ने अपने देश की लोकतांत्रिक पंरपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वेतंत्र,निष्पमक्ष एवं शांतिपूर्ण गरीमा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रभोलन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी । कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र कटारा एवं एचएम खुमानसिंह मण्डलोई ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर मोहनलाल श्रीवास्तीव,भंगडी सोलिया,कविता खरत, जनशिक्षक कारसिंह कनेश,बोन्दमरसिंह जमरा, बीएलओ राधुसिंह बामनिया, एवं खरत तथा सचिव भायसिंह खरत,सहायक सचिव जेकालिया खरत सहित सिनीयर आदिवासी बालक छात्रावास के अधिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सभी विभाग के कर्मचारी एवं संकुल के छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक इन्दारसिंह खरत ने एवं आभार शिक्षक दिनेश कुलश्रेष्ठ ने माना
)