स्कूल चले हम अभियान मे लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई विभिन्न ग्रामों मे हुआ खाटला बैठकों का आयोजन

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
==============
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण के तहत विकास खण्ड में शिक्षा के प्रति जनजाग्रति लाने के लिए तथा शाला से बाहर बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने के लिए कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर राजेश कुमार जैन के निर्देशन में विकास खण्ड सोण्डवा में सेक्टरवार समीक्षा बैठको का आयोजन किया जा रहा है । सेक्टर उमरठ एवं सोण्डवा की समीक्षा बैठक तहसीलदार श्री निर्भयसिंह पटेल एवं बीआरसी श्री भंगूसिंह तोमर, संकुल प्राचार्य सोण्डवा जी0एल0 राठौड के द्वारा ग्रामवार एवं बसाहटवार की गई । तहसीलदार श्री पटेल ने समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूल चले हम अभियान शासन का एक महत्वपूर्ण अभियान है इस अभियान में कोई भी कर्मचारी कोताही न बरते अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी प्रत्येक गांव के शिक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता आपसी समन्वय के साथ 6 से 14 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर 21 जून तक अनिवार्यत: शिक्षा की मुख्य धारा में जोड कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे । 21 जून के बाद पुन: गाव एवं बसाहटवार समीक्षा की जावेगी । बीआरसी श्री तोमर ने अभियान के सफल संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक परिवार से संपर्क कर पात्र बच्चो की सूची तैयार कर शालाओ में नामांकन कराने, नवीन सत्र की पूर्व तैयारी, पाठय पुस्तक वितरण, मेंपिंग एवं साईकिल वितरण के कार्यो की प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये । कार्यशाला को संकुल प्राचार्य जी0एल0 राठौड, शिक्षक राजेश आर वाघेला, पानसिंह मोरी तथा सुपरवाईजर रानी शाक्य ने भी संबोधित किया।

तहसीलदार श्री पटेल एवं बीआरसी तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर जनजाग्रति रैली को किया रवाना

सेक्टर स्तर पर सेल्फी पाईंट पर अतिथियो तथा शिक्षको एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा सेल्फी लेकर अति‍थि तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल , बीआरसी श्री तोमर संकुल प्राचार्य जी0एल0 राठौड ने सेक्टर सोण्ड‍वा एवं उमरठ संकुल की स्कूल चले हम अभियान के प्रसार-प्रचार के लिए तथा आम जनता में जनजाग्रति लाने के लिए रेैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली पुलिस थाना , साकडी रोड होते हुए उमराली रोड से मेन बाजार होते हुए जनपद पंचायत सोण्डवा के प्रांगण में समापन किया गया । संकुलवार टीम तैयार कर दिनांक 19/06/2019 को दरकली एवं उमरठ संकुल के शिक्षक साकडी में बाईक रैली निकाल कर खाटला बैठक कर जनजाग्रति हेतू प्रचार करेंगे । कुलवट एवं वालपुर संकुल में खाटला बैठक का आयोजन संकुल प्राचार्य धर्मेन्द्र कटारा एवं अकलसिंह रावत के नेतृत्व में भोरदिया, छोटीहथवी एवं उन्हाला में वालपुर सेक्टर के शिक्षको एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा बाईक रैली निकालकर घर-घर संपर्क करते हुए खाटला बैठक आयोजित की गई । कार्यशाला में मॉडल स्कूल के प्राचार्य मकनो सस्तिया, बीएसी सागरसिंह निंगवाल, जनशिक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, विजय जमरा, दिनेश ठकराला तथा शिक्षक बत्तसलसिंह किराड, लालसिंह सोलंकी सहित समस्त शालाओ के शिक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन बीएसी रायसिंह अवास्या एवं आभार बीएसी कलसिंह डावर ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.