विश्व आदिवासी दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, घर-घर पीलेे चावल देकर कार्यक्रम में आने का दिया जा रहा न्योता

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की खुशी का माहौल पूरे जिले मे चरम पर है। इस वर्ष जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन सोण्डवा,एवं जोबट में किया जा रहा है, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सोंडवा में सभा स्थल पर गाँव के वरिष्ठ एवं पुजारा के द्वारा नेवते की रेशम (पिले चावल)सामाजिक रीति रिवाज अनुसार किया गया ओर उसके बाद नेवते(पिले चावल) के साथ प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को समाज के जागरूक एवं वरिष्ठ समाजजनो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिससे कि जिले के विभिन कस्बों ,बसाहटों,ग्रामों एवं हाट बाजारों में घूमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।साथ ही घर-घर संपर्क कर महिला मंडल एवं समाज के जागरूक कार्यक्रताओं के द्वारा नेवते (पिले चावल) देकर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिये जा रहा है।फेसबुक, व्हाट्सएप , वीडियो एवं ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।कर्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पारम्परिक वाद्य यंत्र को तैयार किये जा रहे हैं,इस वर्ष मध्यप्रदेश शासन ने शासकीय अवकाश घोषित किया है इससे कार्यक्रम में लाखों की संख्या में समाजजनों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.