विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में आखरी दिन भगोरिया पर्व काफी उत्साह एव आंनद के साथ क्षेत्र के निवासियों ने मनाया व एक दूसरे को होली एव भगोरिया पर्व की बधाईयां दी वहीं आस-पास से आए व्यापारियों एवं स्थानीय व्यापारियों की दुकानों पर भी काफी रस देखने को मिला स्थानीय ग्राम वासियों ने अपने अपने घर के बाहर पानी का स्टाल लगाकर सभी वनवासियों को अपने हाथों से पानी पिलाया कहते हैं । भगोरिया में सभी सिर्फ घूमने फिरने झूला झूलने के हिसाब से आते हैं मगर किराने, पान, होटल, कपड़ों, खेल खिलौनों का व्यापार भी बहुत अच्छे से होता है। वही दोपहर पश्चात जोबट विधानसभा की विधायक कलावती भूरिया भगोरिया पर्व में पहुंची एवम् ग्रामीणों व बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों से भेंट कर उन्हें भगोरिया पर्व की बधाई दी एवम् ढोल – मांदल की थाप पर नृत्य किया इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, मोनुबाबा, रेमंड सिंह निगम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नावेल इमानवेल, संसद प्रतिनिधि रमेश मेहता, डा. आराम पटेल, चेनसिंह डावर, सुनील खेड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। भगोरिया पर्व में खंडाला, पलासदा, बड़ी हीरापुर, घटवानी, चमार बिगड़ा, छोटी खट्टाली, दुदलवत, उम्दा, मसनी, बड़ी खट्टाली, भिती सहित अनेक ग्रामीणों के ग्रामीण उपस्थित थे भगोरिया पर्व काफी शांति पूर्वक संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय था इस पर्व में प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सोलंकी भूपेंद्र खरतिया जोबट, सोबरन सिंह पाल चौकी प्रभारी खट्टाली के निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी सक्रियता से जमा हुआ था किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । वह शांतिपूर्वक इस पर्व का समापन हुआ एसडीओपी आर सी भाकर एव एसडीएम अखिल राठौड़ के सफल निर्देशन में भगोरिया पर्व काफी शांति पूर्वक मनाया गया सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता ने भी क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की और से भगोरिया पर्व पर उपस्थित ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों को बधाई दी एवम् भगोरिया पर्व पर उत्साह जताया।
)