आठ सूत्री मांगो को लेकर कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट –
सोंडवा में कोटवार संघ ने नायब तहसीलदार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए कोटवार संघ के अध्यक्ष कैलाश घिरवे ने कहा की मंहगाई के इस दौर मे सबसे ज्यादा आर्थिक स्थिति हम लोगों की खराब है। हम जितनी मेहनत करते है उसके बराबर हमे वेतन नहीं मिल रहा है। हम लोगों को जितना वेतन मिल रहा है उससे घर का गुजारा भी नहीं हो पाता हैजबकि हम कोटवार हर विभाग के कार्यो मे सहयोग के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैफिर भी हमें न्याय संगत वेतन न देना समझ से परे है।
कोटवार संघ ने रखी यह मांगे-
– जिन कोटवारों का वेतन 2 हजार है उनका वेतन बढ़ाकर 5 हजार किया जाए।
– 400 रुपए पाने वालों का वेतन 2500 रुपए प्रतिमाह किया जाए।
– वेतन 1 से 5 तारीख तक मिलना सुनिश्चित किया जाए।
– वेतन 3 वर्ष में बढ़ा दिया जाए।
– ड्यूटी पर रहते वक्त यदि किसी कोटवार की मौत हो जाने पर उसके वारिस को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता तुरंत दी जाए।
– विशेष अवसरों पर दिन के अतिरिक्त रात में ड्यूटी लगने पर 200 रुपए अतिरिक्त भुगतान किया जाए।
यह बोले नायब तहसीलदार-
कोटवार संघ की मांगे उचित है। संघकी उचित मांगों को शासन तक पहुंचा दी जाएगी। -ठाकुर प्रसाद दोहरे, नायब तहसीलदार