शिवपंथी सत्संग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजन पधारे, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष भी हुई शामिल

0

योगेंद्र राठौर, सोंडवा 

तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत टेमला में शिवपंथी सत्संग विशेष नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तजन शामिल हुए इस इस कार्यक्रम में बालीपुर धाम के संत श्री योगेश जी महाराज भी शामिल हुए जयपाल सिंह खरत मंडल अध्यक्ष सोंडवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100000 से भी अधिक लोग शामिल हुए करीब 500 की संख्या में लोगों ने शराब से दूर रहने की शपथ ली इस कार्यक्रम में बड़वानी धार गुजरात अलीराजपुर जिले के भक्त शामिल हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  नशा मुक्ति है जिससे समाज और देश में सुधार हो सके‌।पाहडसिंह गुरु  शिव पंथी के मुख्य महाराज के द्वारा प्रवचन किया गया श्री 1008 वालीपुर धाम योगेश्वर महाराज द्वारा भी सत्संग किया गया राष्ट्रीय संत बस गोपाल दास जी महाराज श्री श्री 1008 गोपाल गिरी महाराज ओंकारेश्वर अलीराजपुर घनश्याम दास जी महाराज

श्री श्री 1008 सुरेखानंद जी महाराज महामंडलेश्वर.  नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत , राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप सिंह पूर्व कुक्षी विधायक मुकाम सिंह, जिला पंचायत सदस्य दरीयावसिह संघ की कार्यकर्ता भी उपस्थित थे दिन में भोजन प्रसादी के लिए सहयोग रहा । समस्त सोंडवा तहसील के सरपंच ,बाटला ,शारदीय ,गंगाराम खेमराज ,नान सिंह,गमी, नरेंद्र,आदि सभी तहसील सोंडवा के जनपद सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष डही कैलाश कन्नौज शिव पंथ के गुरु टंटीया गुरु गुडा गुरु आदि भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली तथा हजारों लोगों को भोजन कराया गया  शिव पंथ किस समिति के सदस्य ने कार्यक्रम को रूपरेखा बनाकर आयोजित किया गया जिसमें मोर सिंह राकेश जी शैलेंद्र जुगालाल , आदित्य पेंट के कार्यकर्ता उपस्थिति का सभी काम को बताकर काम किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया इसमें क्षेत्र की जनता भी अधिक से अधिक भाग ली गई अंत में जीने भी दीक्षा लेनी थी सभी माला पहनकर भक्तगण दीक्षा ली जिसमें लगभग 1000 लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया जिसमें पुलिस प्रशासन, प्रशासन एसडीएम साहब तहसीलदार साहब चौकीदार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.