मां नर्मदा शासकीय  महाविद्यालय में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन

0

सोंडवा। मां नर्मदा शासकीय  महाविद्यालय सोंडवा, अलीराजपुर में स्वामी विवेकानंद कॅरिअर  मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत सेडमैप द्वारा आयोजित  अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन 12 मार्च 2025 को हुआ। 

महाविद्यालय की टी.पी.ओ. प्रो. तबस्सुम कुरैशी ने बताया कि यह प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास ,कम्युनिकेशन स्किल एवं कंप्यूटर पर आधारित था जिसमें स्नातक प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय  वर्ष के 46 विद्यार्थियों  ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण के दौरान व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल पर श्री हेमंत सिसोदिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया l  माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, आउटलुक,माइक्रोसॉफ्ट टीम  आदि के बारे में सुश्री तंज़ीम कुरैशी द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई । प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  कहा कि यह प्रशिक्षण आपके व्यक्तित्व को निखरने और  कॅरिअर निर्माण मे उपयोगी साबित होगा। पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कविता चौहान का विशेष योगदान रहा l प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रो. सायसिंग अवास्या, प्रो. विशाल देवड़ा  उपस्थित रहे एवं छात्राओं को बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने फीडबैक साझा कर कहा कि इस प्रशिक्षण द्वारा उनका व्यक्तित्व मे सकरात्मक परिवर्तन आये है, आत्मविश्वास बढ़ा है एवं कंप्यूटर ज्ञान में वृद्धि हुई । कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.