नर्मदा अंचल के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांट मनाई अंबेडकर जयंती

- Advertisement -

अजय मोदी @ वालपुर


लॉक डाउन के बीच सारा देश आज अंबेडकर जयंती मना रहा है, उसी क्रम में आज सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल खरत एवं उनकी टीम द्वारा नर्मदा अंचल के जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न सामग्री बाट अंबेडकर जयंती मनाई । जयपाल खरत अपने साथियों के साथ दो नावों जिसमें एक नाव में खाद्य सामग्री एवं दूसरी नाव में मेडिकल टीम को लेकर आज दोपहर ककराना से होते हुए ग्राम सुगट, भिताड़ा एवं ग्राम झंडाना के नर्मदा के तटों के समीप ऊंची ऊंची पहाड़ी पर रहने वाले रहवासियों के बीच पहुंचे ओर उन्हें जरूरी सामग्री वितरित की। ज्ञात हो कि नर्मदा अंचल के रहवासी सिर्फ समीप के ग्राम वालपुर में पड़ने वाले हाट बाजार पर सामान के लिए निर्भर होते है, परंतु कोरोना वायरस इस भयंकर महामारी के चलते 5 हफ्तों से हाट बाजार नहीं भर रहा है । जिससे उन ग्रामीणों के पास नाही आलू, प्याज मिर्च मसाला बचा था। कुछ स्थानीय द्वारा जब यह बात जयपाल खरत को पता चली तो वे अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 1 दिन पहले सारा सामान पैक कर आज अंबेडकर जयंती के पावन पर्व पर उन ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें यह सामग्री वितरित कि सामग्री में आटा, प्याज, आलू ,मिर्च पाउडर, नमक ,बेसन,चावल ,तेल आदि वितरित किए । श्री खरत के साथ ग्राम के युवा साथी विक्रम निगवाल,विजय सोलंकी, मंगलसिंह सोलंकी,गोविंद सोलंकी, विकास राठौड़, नवीन चौहान,रमेश लोहारिया,लुद्रा भाई,कमल भाई आदि मौजूद रहे। दूसरी नाव में मेडिकल टीम में सोंडवा के डॉक्टर राहुल जी,डॉ परालकिया जी,वालपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश मेश्राम एवं एक महिला नर्स ने भी अपनी सेवाएं दी। नर्मदा अंचल के ग्रामीण इन सारी आवश्यक वस्तुओं को पाकर बहुत प्रसन्न नजर आये। टीम द्वारा लगभग 100 परिवारों को सामग्री वितरत की।

 

)