झमाझम बारिश में  विश्व आदिवासी दिवस का सफल आयोजन हुआ सम्पन्न

- Advertisement -

योगेंद्र राठौड़, सोंडवा

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय आयोजन सोण्डवा में किया गया। सोण्डवा में झमाझम बारिश के बाद भी आदिवासी सम्माज जनो में उत्साह एवं उमंग देखा गया , जो कि समाज मे आई जनजाग्रति की ओर इंगित करता है,महिला पुरूष, एवं बच्चे ने अपनी पारंपरिक संस्कृति ,वेशभूषा,एवं तीर कामठी,फालिये के साथ नाचते गाते पारंपारिक वाद्य यंत्र एवं डीजे के साथ थिरकते हुए आयोजन को यादगार बनाया गया।विधिवत कार्यक्रम प्रारम्भ के पूर्व स्थानीय आदिवासी समाज महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा एक सी वेशभूषा में मंच पर लोक नृत्य कर सबको आनंदित किया, सर्वप्रथम समाज की रीति रिवाज अनुसार सोण्डवा ग्राम के बाबादेव, गुठान, टटल देवी, नेवा माता, डूंगरी माता, काजल माता, भीलवट बाबा देव कानपुर वाली माता एवं खत्रीजो के नाम बिलपत्र पर पूज रखकर,देशी दारू की धार छोड़ते हुए तथा समाज के वीर क्रांतिकारी टंट्या मामा, बिरसा मुंडा एवं बाबा साहब डॉ आंबेडकर को माल्यार्पण कर गांव के पुजारा एवं वरिष्ठ के दुवारा सेवा जोहार अर्पित की गई। बाबदेव एवं खत्रीजो के आह्वान के लिए ढाक बजा कर गायणा कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।स्वागत भाषण रायसिंह आवासीय ने दिया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रायपुर छत्तीसगढ़ से पधारे मुख्य अतिथि प्रोफेसर लवनसिंह कुंवर ने कहा कि आज के समय में युवाओं में सामाजिक सोच को प्रबल बनाकर संवैधानिक अधिकारों के लिए जागरूक करना होगा, समाज का युवा पड़ा लिखा होगा तभी हम सर्वांगीण विकास कर सकते हैं,युवा बहकावे में आ आवे, समाज के वरिष्ठों का सम्मान करते हुए,समाज की संस्कृति, रीति रिवाजों के पथ पर चल कर अपनी पढ़ाई पूर्ण कर समाज का नाम रोशन करें, ओर सामाजिक सुधार के लिए हमेशा समाज के बुद्धि जीवियों के मार्गदर्शन में काम करे , जिससे आने वाले समय में आप समाज का नेतृत्व के साथ संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकें।खरगोन से आये अतिथि प्रताप भाई ने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि विदेश दारू समाज को बर्बाद कर रहा है,युवाओं नशा से दूर रहे सामाजिक कार्यक्रमो में विदेशी मंदिरा को प्रतिबंद लगाना चाहिए,ये सामाजिक पंचायत को तय करना होगा। समाज मे दहेज नही देजा प्रथा है कम करने तथा नाबालिक शादियों पर भी प्रतिबंध रोक लगाने की बात कही।
क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि में आज इस सामाजिक आयोजन में जनप्रतिनिधि बन कर नही समाज का बेटा होने के नाते आया हूं,समाज के विकास के लिए हम सब मिलकर प्रत्यास करें, हर व्यक्ति के लिए समाज सर्वपरि होता है समाज हित के लिए हर सम्भव सहयोग करने की बात कही।समाजसेवी शंकर भाई तड़वाला, भीमसिंह मसानिया ने संवैधानिक अधिकारो के साथ समाज की रूढ़ि प्रथा तथा 5वी 6 वी अनुसूची के प्रावधानों के बारे जानकारी देते हुये समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में मिले आरक्षण के बारे में अवगत कराया गया है , अमल में लाने के लिए सब मिलकर प्रयास करने की अपील की गई।अध्यक्षीय भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश रावत ने देते हुए कहा कि सभी विकासखण्डों में शासन स्तर से आदिवासी समाज मांगलिक भवन के लिए जमीन आवंटन आदेश जारी होने के बाद भी, स्थानीय शासन-प्रशासन तथा जिम्मेदारो दुवारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, सब मिलकर प्रयास करने की बात कही।उस समय पर पास में खड़े विधायक ने समिति के लोगों को बहुत जल्द सोंडवा में सबके सहयोग से भवन निमार्ण का कार्य प्रारंभ करने की बात कहीं गई।कर्यक्रम को आयोजन समिति के डॉ नरेंद्र भयडीया, नितेश अलावा, शुश्री प्रीति डावर, एवं समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता चौहान ने सम्बोधित किया।

मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में पहुच कर स्वागत कर दी बधाई

विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम सोंडवा में पहुच कर अलीराजपुर मुस्लिम समाज के सय्यद हनिप शहर काजी, शाबिर बाबा, सिराज तनहा, डॉ, शकील शेख, इरशाद कुरेशी एवं मजाइदशा आदि प्रतिनिधियों ने आदिवासी समाज के आयोजन समिति के सदस्यों को फूलमाला पहना कर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

समाज नव नियुक्त महिला मंडल का स्वागत कर दिलाई शपथ
आदिवासी समाज महिला मंडल की नव नियुक्त पदाधिकारियो का विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम सोण्डवा में मंच पर आमन्त्रित कर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो के दुवारा स्वागत कर समाज की रीति नीति अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए तथा सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए शपथ दिलाई गई।

अथितियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
विश्व आदिवासी दिवस को यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों एवं वन विभाग के सहयोग से पौधा रोपण किया गया और सदस्य के दुवारा पेड़ बनाने के लिए एक एक पौधे को गोद लिया जाकर निजी खर्च से टिगार्ड लगने का संकल्प लिया।

सोण्डवा में बनेगा समाज का मांगलिक भवन

सोण्डवा-वालपुर रोड पर आदिवासी समाज मांगलिक भवन के लिए जमीन का शिलान्यास जिला कोर कमेटी सदस्यों एवं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल तथा स्थानीय समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में किया गया है जिससे समाज जनों ने हर्ष व्यक्त किया।समाज की प्रतिभाओं का भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आभार समिति के किशोर मण्डलोई एवं कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह रावत एवं भंगुसिह तोमर ने किया

)