सुजानमल जैन की निकाली अंतिम डोल यात्रा में जुटे हजारों लोग

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर मयंक गोयल की रिपोर्ट-
वरिष्ठ समाजसेवी सुजानमल जैन का पार्थिव देह आज पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। गौरतलब है सुजानमल जैन का निधन शुक्रवार को हो गया था। स्थानीय मुक्तिधाम पर उनके ज्येष्ठ पुत्र चन्द्रसेन जैन ने मुखाग्नि दी। उसके पूर्व नगर में अंतिम यात्रा के रूप में डोल निकाली गई। अंतिम यात्रा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के कई शहरों से जुटे। ठीक 10 बजे अंतिम चाल चलावा कर जैन के पार्थिव शरीर को डोल में विराजित किया गया, यहां उन्हें अनेक लोगों व संगठन ने पुष्पहार व शॉल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी का झंडा ओढ़ाया गया। एक और जहां परिजन की आंखों में वियोग के आंसू छलक रहे थे तो दूसरी ओर जिव्हा से नवकार मंत्र उच्चारित हो रहा था। अंतिम यात्रा बस स्टैंड स्थित उनकी बस कंपनी के कार्यालय पर पहुंची यहां बस स्टाफ ने पुष्पहार चढ़कर श्रद्धांजलि दी।
मुक्तिधाम पर हुई श्रद्धांजलि सभा
अंत्येष्टि के दौरान श्रद्धांजलि सभा हुई। सांसद प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया ने उनके कांग्रेस पार्टी को दिए योगदान का जिक्र करते हुए जैन को महान नेता बताया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जैन के व्यक्तित्व को विराट बताते हुए उनके सामाजिक योगदान की प्रशंसा की। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। मनोहर भंडारी ने जैन की देव, गुरु व धर्म के प्रति अडिग आस्था का जिक्र किया। प्रकाश छाजेड़ ने अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की ओर से श्रद्धांजलि दी। नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर, हरिओम दवे ने जैन के निधन पर शोक जताया। संचालन कमलेश नाहर व सुरेश समीर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.