मछलियों के जीवन को बचाने आगे आयी प्रकृति मित्रमंडल नामक संस्था

0

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ॥IMG-20150508-WA0288

तालाब में बची हुई मछलियो की सुरक्षा व शिकार पर प्रतिबन्ध को लेकर प्रकृति मित्रमंडल ने नगर पंचायत को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की तालाब में शेष बची मछलियों का जीवन खतरे में है उन्हें तुरन्त किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए।ज्ञात रहे नगर पंचायत तालाब का गहरीकरण कार्य करवाया जा रहा है।जिसके चलते पुरे तालाब का पानी खाली करवाया गया है।तालाब के एक गढे में बचे हुए पानी में मछलिया बची हुई है।शुक्रवार सुबह कुछ बच्चों ने पत्थर फेंक फेंक कर एक बड़ी मछली को मार दिया था।यह देख नगर के जीवदया प्रेमियो में आक्रोश पैदा हो गया।ज्ञापन देने डॉ भूपेंद्र पटेल,वीरेंद्र जैन, कल्याण जैन,कमल शाह ,महेशचन्द्र हरसोला, प्रकाश सालेचा,दिनेश प्रजापति, पंकज जागेटिया,कमलेश नाहर आदि पहुंचे।नप अध्यक्ष कैलाश डामोर ने फोन पर बताया कि बीती रात 3 बजे तक तालाब से मछली पकड़कर मोद सांगर छुड़वाया गया है।बाकी बची मछलियो को शुक्रवार शाम को पकड़कर शिफ्ट करने की बात उन्होंने संस्था के सदस्यों को बताई।

फ़ोटो

Leave A Reply

Your email address will not be published.