बलेनो कार में किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, राणापुर पुलिस ने जब्त की

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन  में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 03.04.2024 को थाना राणापुर एवं चौकी मोरडुंडीया की पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुवे ग्राम अंधारवाड चोरमाण्डली तिराहा आम रोड पर घेरा बंदी कर एक बलेनो कार जिसका क्रमांक GJ-20-AQ-5058 को पकडा, पुलिस की घेराबंदी देख बलेनो कार में बैठे तीनो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर वहाँ से भाग गये , बलेनो कार में 10 बोल्ट कम्पनी की पेटीयां एवं 10 गोवा व्हिस्की कम्पनी की पटिया जिसमें करीबन कुल 164.400 बल्क लीटर किमती 68400 रुपये की जप्ति की गई एवं बलेनो कार की किमत 5 लाख रुपये की जप्त कर आरोपीयो के विरुध्द अप.क्रं. 228/2024 धारा 34(2)36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 

जप्त मश्रुकाः- 1- एक बलेनो कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक GJ-20-AQ-5058 किमती करीबन 5,00,000 रुपये 

2- अंग्रेजी शराब बोल्ट कम्पनी की 10 पैटीयां , गोवा व्हीस्की कम्पनी की 10 पेटीयां कुल जप्ति शराब 164.400 बल्क लीटर जिसकी किमत 68400 रुपये सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, चौकी प्रभारी मोरडुंडिया सहायक उप निरीक्षक जयवंतसिहं डावर , आरक्षक 271 मुकेश ,आरक्षक 100 मुकेश का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Comments are closed.