भूपेंद्र बरमंडलिया@मेघनगर
बुधवार देर शाम को मेघनगर थाना क्षेत्र में पुलिस जनसंवाद एवं नगर सुरक्षा नवीन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला पुलिस कप्तान विनित जैन व थांदला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहनलाल गवली के आदेशानुसार मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे व मेघनगर नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रमोद कुमार तोषनीवाल द्वारा ली गई। बैठक में थाना प्रभारी श्री मति आरती चराठे ने नगरवासियों को साइबर क्राइम, नगर सुरक्षा समिति,महिला अपराध, डायल 100 आदि के संबंध में जानकारी दी। वहीं रह वासियों ने अपनी समस्या को थाना प्रभारी से अवगत कराया थाना प्रभारी आरती में अपराध और अपराधियों के संबंध में कोई भी जानकारी हो इस पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बन दिन में महिला व रात्रि में पुरुष टर्न बाय टर्न गश्त कर पुलिस का सहयोग करने हेतु उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।थाना प्रभारी ने साइबर अपराध की जानकारी देते हुए उससे बचने के उपाय अवगत कराया इस अवसर पर नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल, नगर के समाजसेवी, नगर की महिलाएं,पत्रकार बंधु,नगर परिषद पार्षद एवं पूर्व नगर सुरक्षा समिति के सदस्य व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
)