दो दिवसीय सत्संग में बहेगी गंगा बहेगी ज्ञान गंगा

0

मुकेश परमार की रिपोर्ट
परम पूज्य संत आसाराम बापू के कृपापात्र शिष्य रामाभाई का प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी राणापुर में 3-4 फरवरी को दो दिवसीय सत्संग का आयोजन हैं जिसने राणापुर विकासखंड ते धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाएगा। 14 फरवरी की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा दी जाएगी जिससे समाज में कुरीति नशामुक्ति से दूर रहने का संकल्प दिलाया जाएगा। आसारामजी बापू की दिव्य प्रेरणा से 14 फरवरी के निमित्त मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का पहल की जा रही है जिससे आज झाबुआ जिले की राणापुर में आसारामजी बापू की प्रेरणा से देशभर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का उपाय किए जा रहे हैं जिसको लेकर राणापुर योग वेदांत सेवा समिति राणापुर द्वारा भी दो दिवसीय भागवत सत्संग का आयोजन 3 वह 4 फरवरी विशाल सत्संग भंडारा स्थान आशारामजी आश्रम राणापुर पर की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है काफी नगर के युवा उत्साह नजर आ रहे हैं।
14 फरवरी वैलेंटाइन डे नहीं मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएंगे
माता-पिता ने हमसे अधिक वर्ष दुनिया में गुजारे हैं उनका अनुभव हमसे अधिक है और सदगुरु ने जो महान अनुभव किया है उसकी तो हमारे छोटे अनुभव से तुलना ही नहीं हो सकती। इन तीनों के आदर से उनका अनुभव हमें सहज में ही मिलता है। अत: जो भी व्यक्ति अपनी उन्नति चाहता है उस सज्जन को माता-पिता और सदगुरु का आदर पूजन आज्ञापालन करना चाहिए। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे ने मनाकर युवक-युवतियां मातृ-पितृ पूजन कर बुराई से दूर रहकर अपने जीवन को सदाचारी की ओर ले जाए। इससे वास्तविक प्रेम का विकास होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.