झाबुआ-अलीराजपुर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव हुए सम्पन्न , झाबुआ अध्यक्ष बाबेल, सचिव पोरवाल निर्वाचित

0

मयंक गोयल@राणापुर

कैमिस्ट & ड्रगिस्ट  एसोसिएशन के सदस्य  लोकेन्द्र जी छाजेड,व एमपीसीडीए से आये शैलेेेष महाजन एंव अध्यक्ष शैलेेष माण्डोत व सचिव लोकेन्द्र बाबेल की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। प्रारम्भ मे भगवान केे चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया फिर सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। सर्व प्रथम अशोक  जैन ने सम्बोधित किया उन्होने सभी कैमिस्टो को मिलकर कार्य करने एंव समय के अनुरूप अपने प्रतिष्ठान को कम्प्युटराईज करने के बारे मे बताया । निवर्तमान जिलाध्यक्ष शैलेष  ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करनवाने के लिये जिन उम्मिदवारो ने नाम वापस लेकर अपने संगठन को मजबुत करने मे अपना सहयोग दिया उन्हे धन्यवाद दिया । निवर्तमान अध्यक्ष  शैलेष को एमपीसीडीए मे सह सचिव मनोमित किया गया । सुरेन्द्र कांकरिया ने कहा की अलीराजपुर झाबुआ साथ मे रह कर काम करे व संगठन को मजबुत बनाए । झाबुआ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज बाबेल व सचिव राजेश पोरवाल ने कहा की हम सभी कैमिस्ट चाहे जिले मे हो या ग्रामिण मे सभी की समस्याओ का ध्यान रख कर हल करने की कोशिश करेंगे साथ ही झाबुआ मे जिला कैमिस्ट एसोसीयन का भवन निर्माण किया जावेंगा । जिला संगठन में सह सचिव दीपक निमजा कोषाध्यक्ष पंकज ललवानी जिला उपाध्यक्ष – तनुज कांकरिया, महावीर जैन, विकास जैन, भारत जडेजा, अरूण जैन को बनाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पंकज कोठारी ने किया आभार पूर्व सचिव श्री लोकेन्द्र जी बाबेल ने माना उन्होने कहा सभी वरिष्ठ कैमिस्टो ने जो सहयोग दिया उसके लिये मे तहेदिल से बहुत आभारी हूं ।
कार्यक्रम मे सुरेन्द्र बाबेल, दीपक डूंगरवाल, रवि पोरवाल, वैदप्रकाश मोदी, ब्रजेश टवली, हरिश अग्रवाल, कपिल गादिया, सुनील मेरावत,  मनीष जैन, डाॅ. कमलेश सोनी,विशाल जोशी व झाबुआ/अलीराजपुर के सभी कैमिस्ट साथी उपस्थित थे । निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी ने सहभोज किया ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.