कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर परियोजना अधिकारी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए। गौरतलब है कि चन्द्रशेखर आजाद नगर कि महिला बाल विकास मे तीन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को कार्य में गंभीर लापरवाही के चलते जनपद पंचायत परियोजना अधिकारी मुकेश भूरिया ने सेवा समाप्त के आदेश जारी कर दिए। आंगनवाड़ी लील उमरी तड़वी फलिया, बड़ीपोल कुडिया फलिया व बड़ी पोल तड़वी फलिया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं। इन तीनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं समय-समय पर किए गए निरीक्षण के चलते अनुपस्थित पाए जाने, केंद्र की गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हनीं करने, अति कम वजन के बच्चों को थर्ड मिल न पहुंचने व गर्भवती माताओं को गृह भेंट न किए जाने के साथ ही कई दिशा निर्देशों के बावजूद भी रिकार्ड संधारण नहीं किए जाने, हितग्राहियों को प्रदाय किए जाने वाली सेवाएं बाधित होने पर कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही पाई गई। साथ ही परियोजना अधिकारी मुकेश भुरिया ने कहा कि कार्यकर्ता व सहायिका ने कार्य प्रति लापरवाही बरती तो आगे भी कार्रवाइ की बात कही गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.