झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोट॔ ॥
मालीपुरा स्थित रणछोड़राय मंदिर का वार्षिक स्थापना दिवस पर गुरूवार को अनेक धार्मिक आयोजन हुए।सगरवंशीय माली समाज ने इसका आयोजन किया।मंदिर में फूलों से आकर्षक सजावट की गई।सुबह से ही मंदिर में खूब चहल पहल देखी गई।समाजजन अपनी सब्जियों की दुकाने बंद रखकर आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए थे।दिनभर भजन कीर्तन का दौर चला।वार्षिक ध्वजारोहण किया गया।महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।शाम को नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इसमें महिलाएं भजन गाते चल रही थी।भगवान रणछोड़राय की तस्वीर को एक वाहन में सजाया गया था।डी जे पर बज रहे भजनों की धुन वातावरण में धार्मिकता घोल रही थी।प्रमुख चौराहों पर गरबे खेलने में युवक युवतियों के साथ बुजुर्ग महिलाये भी खूब उत्साह दिखा रही थी।शोभा यात्रा में बच्चे हनुमान व कृष्ण का रूप धरकर सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।नगर भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा पुनः मालीपुरा पहुंची।यहाँ समाज जनो का भंडारा भी हुआ।