उपयंत्री से कहा कितने गाव देखे आपने जाकर, आप काम ठीक से नही कर रहे हो, उपयंत्री की बोलती बंद

0

झाबुआ live के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट:-

शनिवार को पीएचई विभाग के पीएस प्रमोद अग्रवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, ने राणापुर के ग्राम नाहरपुरा, भाड़ाखेड़ा का दौरा किया, जनता की समस्या खुद सुनी, लोगो ने बताया कि सर हेंडपम्प में पानी नही आ रहा है, हम बहुत परेशान है,देखा पानी सही बहुत समस्या है कहा कलेक्टर ने जनता आपकी जो भी पानी को समस्या है उसे तुरंत ही समाधान किया जाएगा, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। उंसके बाद पीएस का काफिला राणापुर की ओर निकला रास्ते मे पीएस द्वारा गाड़ी रोक दिया उतरकर देखा की बायीं ओर पाईप काम चल रहा है उसको देखा तो ओर पीएचई के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी, उपयंत्री एस.एम. सिरोठिया को लताड़ लगाई कहा कि ये पाईप लाइन काम नही हो रहा है, आपको नही पता है क्या इसका मतलब आप यहां पर कभी आते ही नही हो काम देखने के लिए, क्या हो रहा है, ग्राम सुरडिया जब बहुत सारे लोगो बाल्टी उठाते हुए देखा तो पीएस ने देखा पूछा सर पानी नही आ रहा है क्या करे, इस उपयंत्री आप क्या देख रहे आप यहां सर्वे की बात कर रहे है, आप कभी यहाँ आकर देखा, आपने कितने गाँव देखे अभी तक आपने, उपयंत्री कहते सर मुश्किल से 8 बाल्टियां थी, पीएस भड़क गए कहा आप 25 बाल्टियां लेकर पानी के लिए परेशान हो रहे, आप ग्राउंड पर जाकर रिपोर्ट ले रहे आप काम सही कर रहे है, ये लापरवाही नही चलेगी आपकी, आसपास भी पानी नही है आप कल ही यहां पर पानी चैक करिए मोटर लगवाकर समस्या का समाधान करे। इस मौके पर जिला पंचायत सीओ जमना भिड़े, पेटलावद एसडीएम हर्ष पंचोली, उपस्थित थे उंसके बाद काफिला अलीराजपुर जिले की ओर निकल पड़ा,

पीएस की गाड़ी हॉर्न बजाते रहे गाड़ी नही  रोकी  उपयंत्री ने

पीएस काफिला चल रहा था आगे पीएचई विभाग गाड़ी चल रही थी, जल्दी जा रहे ताकि साहब को ओर जगह रुकने का कुछ दिख नही जाए ताकि हमे कोई समस्या हो जाये कुछ देर पहले ही सुरडिया में देखा क्या हाल थे। पीएस की नजर गाड़ी में से बहार पाईप लाइन के जो खुद गड्डा उस पर पड़ी उन्होंने पीएचई गाड़ी रोकने के लिए हार्न अपनी गाड़ी का बजाय फिर उन्होंने गाड़ी रोकी तो वहां गाड़ी रोकी, फिर आप तो इस तरह आगे जा रहे थे आपकी कोई गाड़ी आगे छूट रही हो, आपके साथ हम इस लिए थोड़ी आये तफरी करे, दिख रहा है आपको आपकी बाई तरह पानी नही है आप इसको तुरन्त दिखाओ,

मुझे इस मामले के बारे पता नही है,

मुझे इस मामले में कुछ नही पता है, सीधे पीएस पीएचई विभाग से बात कर लीजिए, वहां पता चल जाएगा।–आशीष सक्सेना (झाबुआ कलेक्टर)

सुरडिया में पानी की समस्या है, वहां पर हैंडपंप भी बंद पड़े हुए, में कल ही दिखवाता हु, पानी लेवल कहा तक है, कल ही मोटर लगाव देंगे, पाइप लाइन जो काम चल रहे है इसे सरपंच से बात करके जल्द करवाएंगे। एस. एम. सिरोठिया ( उपयंत्री पीएचई विभाग)

Leave A Reply

Your email address will not be published.