राणापुर की युवती के गायब होने के मामले में आरोपी उज्जैन जिला निवासी युवक संजय के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

0

कुं हर्षवर्धन सिंह परिहार @ राणापुर

झाबुआ जिले की राणापुर पुलिस ने विगत 19 नवंबर 2023 की शाम एक युवती के शहर से गायब होने के मामले में कल उज्जैन जिले के ग्राम सुरेल थाना भाटपचलाना के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करते हुए IPC की धारा 366 के तहत एफआईआर की है।

राणापुर टीआई सूर्यवंशी ने बताया कि युवती के अपहरण के पश्चात से आरोपी युवक लगातार अपहृत युवती को लेकर फरार है ..टीआई ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच की जायेगी तथा आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास के साथ युवती को सुरक्षित आरोपी के चंगुल से बचाने के प्रयास किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.