बिटिया बचाने ओर पढाने का चलती बस मे अभियान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव  के लिए राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ।

इस तरह से बस मे लगा दिए गये है संदेश ।
इस तरह से बस मे लगा दिए गये है संदेश ।

 

आप बेटी को बचाने के साथ उसे पढ़ाइये भी।कुछ इस तरह का निवेदन म.प्र. चालक परिचालक संघ की झाबुआ जिला इकाई कर रही है।संघ ने इसके प्रचार प्रसार के लिए पेम्फलेट बनाये है।संघ के जिला उपाध्यक्ष हाजी लाला पठान ने बताया कि जिले व आसपास के जिलो से आने वाली सभी बसों में इस निवेदन के पेम्फ्लेट  चिपकाए जायेंगे।अभी तक करीब 80 बसों में पेम्फलेट लगाये जा चुके है।बस में लगाये गये इन पेम्फलेट को रोजाना सफर करने वाले सैकड़ो लोग पढ़ेंगे।हाजी लाला ने बताया कि उनमे से कुछ लोग भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पालन करने लगेंगे तो संघ की मेहनत सफल हो जायेगी।

ऐसे आया आइडिया–

संघ की जिला इकाई के गठनके बाद से सदस्यों की कई मीटिंग हो चुकी है।संघ के सदस्य जब दूसरे सामजिक संघठन, मित्र मंडल को समाज सेवा के कार्य करते देखते तो उनके मन में भी संघ के जरिये कुछ ऐसा ही काम करने की ललक जगी जो समाज के लिए प्रेरणा बने।बस यहीं से संघ ने समाज सेवा की दिशा में कुछ करने का तय किया।पहले कार्य के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागृति अभियान शुरू किया गया है।संघ के जिला अध्यक्ष सैयद सोनू अली ने बताया कि आगामी समय में संघ द्वारा इसी प्रकार के अन्य समाज सेवा के काम किये जाएंगे।इस अभियान में अयूब बाबा, भीम दवे, बबलू वसुनिया,सुमेरसिंह रईस भाई ड्रायवर आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।