डामरीकरण को लेकर शिकायत करने पहुंचे लोग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ।

नगर पंचायत पहुंचे नगरवासी
नगर पंचायत पहुंचे नगरवासी
इस तरह की सडक से है शिकायत
इस तरह की सडक से है शिकायत

नगर पंचायत द्वारा सी सी रोड़ पर करवाया डामरीकरण लोगो को रास नही आया।सड़क निर्माण के औचित्य व घटिया गुणवत्ता को लेकर विरोध दर्ज करवाने वार्ड 8 व 11के लोग नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए।यहाँ सी एम ओ व अध्यक्ष दोनों नही मिले गुस्सा और बढ़ गया।बाद में लेखपाल को सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता व इसके औचित्य की जांच करवाने सम्बन्धी आवेदन सौंपा गया।

ज्ञात रहे नगर पंचायत द्वारा नगर में 7 मार्गो में करीब 70 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण करवाया जा रहा है।इन मार्गो में पहले से सी सी रोड बने हुए थे ।अच्छी कन्डीशन के सी सी रोड़ के उपर डामरीकरण करवाये जाने को लेकर जनता में कई तरह की चर्चा चल रही थी।

वार्ड 8 व 11जवाहर मार्ग के रहवासियो ने सड़क बनाये जाने के समय घटिया गुणवत्ता को लेकर आपत्ति लेकर नप को अवगत कराया था।बावजूद उसके कोई ध्यान नही दिया गया।रहवासियों ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुँचा।उनका कहना था कि बनाई गई सड़क इतनी घटिया हैं कि अभी से उखड़ रही है।बारिश में इसका क्या हाल होगा अंदाज लगाया जा सकता है।सड़क पर अभी भी मोटर सायकिल के स्टेण्ड गड़ रहे है जिससे जगह जगह खड्डे हो गए है।किया गया सिल्कोट भी घटिया किस्म का है जिससे लगता ही नही की सड़क कुछ दिन पहले ही बनी है।लोगो ने सड़क के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि नप अपने कमीशन के चक्कर  में बिना सोचे समझे काम करवा रही है।कार्यालय में सी एम ओ भरत टांक व अध्यक्ष कैलाश डामोर नही थे।उन्हें फोन पर लोगो ने अपना विरोध दर्ज करवाया।वार्ड 8 के पार्षद वैभव अग्रवाल वहां पहुंचे।लोगों ने उन्हें सड़क निर्माण की कमियां गिनाई।इसके बाद वैभव अग्रवाल ने अध्यक्ष से बात कर लोगो को बताया कि काम हल्का हुआ होगा तो ठेकेदार को पेमेंट नही किया जायेगा।

“” जो भी निर्माण किया गया है उसके पूव॔ को बताया नही गया है यह सीएमओ की मनमानी है हम परिषद् की बैठक मे प्रमुखता से यह मुद्दा उठायेंगे —शांति देवी राठौड उपाध्यक्ष नगर परिषद् राणापुर ।