ज्ञापन सोंपकर लीज की जमीन पुनः सोंपे जाने की मांग

0

झाबुआ लाइव के लिऐ “राणापुर” से के नाहर की रिपोर्ट ॥IMG-20150428-WA0366

 

श्वेतांबर जैन समाज की संस्था को लीज पर मिली जमीन पर बने प्याऊ को तोड़कर नगर पंचायत द्वारा दुकाने बनाई जा रही है।संस्था अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की स्थानीय शाखा ने इसका विरोध किया है।संस्था ने मंगलवार को नगर पंचायत सी एम ओ बी एस टांक को जनसुनवाई में एक आवेदन दिया है।इसमें बताया गया है कि संस्था को करीब 30 वर्षो पूर्व शासन ने पशु गुजरी के समीप की यह जगह लीज पर दी थी।संस्था ने जनसेवा के उद्देश्य से यहाँ एक   पक्की प्याऊ बनवाई थी।वर्षो से पशु गुजरी में आने वाले हजारो लोग यहाँ अपनी प्यास बुझा रहे थे।नगर पंचायत ने संस्था को बिना सुचना दिए इस प्याऊ को तोड़कर उसकी जगह दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया है।प्याऊ तोड़ दिए जाने से पशु गुजरी में आने वाले ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।परिषद ने उक्त तोड़ी गई प्याऊ की जमीन पुनः संस्था को दिए जाने की मांग की है ताकि जनसेवा का यह कार्य निरन्तर जारी रह सके।सी एम ओ टांक ने नव्यूवक परिषद के सदस्यों को प्याऊ वाली जमीन के दस्तावेज ढुंढ़वाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।परिषद के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य ललित जैन,कमलेश नाहर सहित स्थानीय शाखा के जीतेन्द्र सालेचा,अरविंद मोगरा,जयेश कटारिया,हितेश जैन आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

Leave A Reply

Your email address will not be published.