जूते पहनकर ध्वजारोहण करने वाले प्रिंसीपल साहब सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

- Advertisement -

मयंक गोयल @ राणापुर

विगत 15 अगस्त को देश की स्वाधीनता दिवस पर राणापुर के शासकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा एस के उजले ने जुते पहनकर ध्वजारोहण किया था । अब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोग ट्रोल कर रहे है। हालांकि जुते पहनकर ध्वजारोहण करने कानून के विरुद्ध नही है क्योकि ध्वज संहिता मे ऐसा कोई प्रावधान नहीं है लेकिन भारतीय समाज मे यह अपेक्षा की जाती है कि जिस तरह से धार्मिक महत्व के अवसरों पर जुते उतार दिये जाते है। इसी तरह ध्वजारोहण ओर झंडावंदन के समय भी ऐसा किया जाना चाहिए । ज्यादातर लोग जुते उतारकर ही ध्वजारोहण करते है ।इसलिऐ यह अपेक्षा बढ जाती है शायद इसी लिए सोशल मीडिया पर प्रिंसीपल साहब ट्रोल हो रहे है हालांकि राजनेताओ की भी ऐसी तस्वीरें वायरल होती है ओर लोग उन्हें ट्रोल करते है ।राजनाथसिंह भी इसी तरह के विवाद मे ट्रोल हो चुके है ।

यह बोले प्रिंसीपल साहब
================
मैनै जुते उतारकर झंडावंदन किया है ।गीला था पूरा कीचड था दो बार जुते निकाले थे ऊपर पैर रख दिया थ। साइड मै , मुझे समझ मे नही आता कि क्या हो गया ।- डा प्रोफेसर एस के उजले
)