कुंवर हर्षवर्धनसिंह परिहार, राणापुर
राणापुर के श्री कृष्ण गार्डन पर आयोजित रामकथा के अष्ठम दिवस पर व्यास पीठ पर विराजमान ज्ञानीजी ने संकल्प की महिमा का ज्ञान करवाते हुए कहा कि आपके जीवन में आपके द्वारा लिया गया संकल्प आपके जीवन की दिशा और दशा तय करता है। अतः जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को ईस्वर प्राप्ति के लिए ओर भक्ति के मार्ग में चलने के लिए शुभ संकल्प की आवश्यकता है।
