अब यात्री प्रतीक्षालय का डल पाया ले आऊट

- Advertisement -

राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट ।।आखिरकार स्थानीय बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण का ले आउट डल ही गया।शनिवार को नगर पंचायत के उपयंत्री नीलेश पंचोली ने इसका ले आउट डलवाया ।ज्ञात रहे प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य लंबे समय से विवाद के चलते अटका हुआ था।ले आउट डाल दिए जाने के बाद अब इसके जल्द निर्माण की सम्भावना बन गयी है।

यूँ पकड़ में आये उपयंत्री–यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार ने पार्षदों की आपत्ति के बाद काम रोक दिया था।बाद में ले आउट दूसरा डाला गया तो ठेकेदार ने पहले इसका डिजाइन एवं साईट प्लान मांग लिया था।दोनों चीजे मिलने पर काम किये जाने की बात उसने कही थी।उपयंत्री के नही आने से मामला लंबे समय से अधर में ही झूल रहा था।आमजन में सन्देश जा रहा था कि बीजेपी पार्षद काम में अड़ंगा डाल रहे है।जनता में खराब होती छवि से बीजेपी पार्षद व्यथित हो रहे थे।शनिवार को जैसे ही दोपहर में उपयंत्री के नगर पंचायत कार्यालय आने की खबर लगी सभी पार्षदों ने एक दूसरे को सम्पर्क कर नगर पंचयत बुलवा लिया।सभी ने उपयंत्री पर दबाव बनाया कि वे  आज ही प्रतीक्षालय का ले आउट डाले ।इसके बाद सी एम ओ बी एस टांक ने अमले को ले आउट डालने की तैयारी करने को कहा।तुरन्त ठेकेदार को बुलवाया गया।सभी बस स्टेंड पहुंचे।शनिवार हाट बाजार होने से निर्माण स्थल पर हाथ ठेलो में दुकाने लगी हुई थी।उन्हें हटाकर सफाई कर ले आउट डाला गया।इस दौरान ठेकेदार ,सी एम ओ ,उपयंत्री उपस्थित पार्षदों से ले आउट देखकर अपनी राय जाहिर करने को कहते रहे जिससे आगे फिर कोई परेशानी नही आये।पार्षद अभिषेक राठौड़, विजय सिंगाड़, वैभव अग्रवाल पार्षद पति कैलाश मामा,दिलीप नलवाया,अशोक राठौड़ एवं पार्षद पुत्र अर्पित राठी सहित कई लोग मौजूद रहे।

कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार यात्री प्रतीक्षालय का डिजाइन बनाकर ले आउट डलवाया है।ठेकेदार को जल्द काम करने के लिए कहा है-नीलेश पंचोली उपयंत्री नप राणापुर

फ़ोटो