जोबट-रैगांव-पृथ्वीपुर विधानसभा सहित खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान अक्टूबर के पहले हफ्ते मे संभव

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर

मध्यप्रदेश की तीन रिक्त पडी विधानसभा सीटो एंव एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटिंग अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले हफ्ते मे संभव है ओर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच कभी भी उपचुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है यानी आदर्श आचार संहिता लग सकती है .. हमारे सूत्रों के अनुसार सरकार को भी इन तारीखों पर तारीखों के एलान की आशंका है इसलिए सरकार के मंत्रीयों के दौरे अचानक बढ गये है.. आज ही प्रदेश सरकार के चार मंत्री जोबट विधानसभा मे अलग अलग कार्यक्रम मे शामिल हो रहे है .. आज उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव , गोंविद राजपूत , महेंद्र सिंह सिसौदिया एंव.ओ.पी सकलेचा दौरा करने वालो मे शामिल है चर्चाऐ मुख्यमंत्री के दौरे की भी हो रही है चर्चा के अनुसार मुख्यमंत्री 29 या 30 को जोबट विधानसभा मे कार्यक्रम तय कर आ सकते है लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नही हुई है .. इसी बीच खबर है कि कांग्रेस ओर बीजेपी ने भी लगभग अपना उम्मीदवार तय कर लिया है लेकिन उम्मीदवार का एलान चुनाव तारीखों के एलान के बाद ही किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.