गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं: एसडीएम IAS श्री राठौर

0

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह में सम्मिलित होने वाले अतिथियों और आगंतुकों और बच्चो को कोई असुविधा ना हो।

यह निर्देश एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर ने दिए। वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के बीच निर्देश दे रहे थे। उनके साथ जनपद पंचायत सीईओ राजेश दीक्षित, टीआई राजूसिंह बघेल, सीएमओ आशा भंडारी आदि मौजूद रहे।
एसडीएम श्री राठौर ने समारोह स्थल में तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी प्रस्तुति निर्धारित समय में ही की जाएं। एसडीएम ने विगत वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी ली। साथ ही इस वर्ष विगत वर्ष से कुछ अलग तरह से साज-सज्जा करने के निर्देश दिये।
साथ ही वीआइपी, प्रेस, आम नागरिक के बैठक व्यवस्था के साथ साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में पूछताछ की तथा निर्देश दिए कि शेष रहे कार्य तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
*समारोह की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण:*
शासकीय उत्कृष्ट के विद्यालय खेल मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मनाया जाएगा जहां समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है। यहां मंच सहित वीआईपी के बैठने, आमनागरिकों के प्रवेश और बैठने का स्थान भी निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों को व्यवस्था के लिए निर्देशित भी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.