55 फीट के रावण का निर्माण शुरू

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद पेटलावद द्वारा दशहरा मेले की तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में मेला मैदान की सफाई की जा रही है। वहीं 55 फीट ऊंचे रावण का निर्माण किया जा रहा है। रावण दहन के साथ मेघनाथ के 21 फीट के पुतले का दहन किया जाएगा। एक दिवसीय मेले के लिए बिजली-पानी और सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। रावण दहन के लिए रामजी की सवारी आएगी और रावण का दहन रात्री 9 बजे किया जाएगा।
पोखर में करे विसर्जन
नप सीएमओ एलएस डोडिया, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजयसिंह राठौर ने बताया कि माताजी की प्रतिमा और ताजियां विसर्जन के लिए पोखर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें सभी मूर्तियां और ताजियें विसर्जित किए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा अपील की गई है कि सभी समिति के सदस्य और समाज जन नदियों में किसी प्रकार का कोई सामान विसर्जित नहीं करें। नप अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी ने अपील की है कि नगर की नदी को स्वच्छ रखने की दिशा में यह जो पहल की जा रही है। इसमें सभी नगरवासी सहयोग प्रदान करें.