रायपुरिया में भी 31 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन

May

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया आशीष त्रिवेदी/पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
शनिवार शाम को रायपुरिया में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसे देखने हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुचेंगे। इससे पहले अभी तक रावण दहन का कार्यक्रम सिर्फ पेटलावद में होता आ रहा था, लेकिन पिछले 2 वर्ष से रायपुरिया में भी पेटलावद की तर्ज पर रायपुरिया में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होने लगा है। कार्यक्रम आयोजन का यह तीसरा वर्ष होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुरिया ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेडा बड़ी मेहनत और लगन से आयोजित करवाते है, जिससे ग्रामीणों का मनोरंजन होता है। इस आयोजन मे राम-मंदिर प्रांगण से बाकायदा रथ में सवार होकर राम-लक्ष्मण और हनुमान की जोड़ी नगर भ्रमण के बाद हाट बाजार मैदान पहुंचेगी जहां विधि विधान से पूजन के बाद 31 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। रावण दहन के पहले आतिशबाजी भी की जाएगी। गत 2 वर्ष से शुरू हुए रावण दहन कार्यक्रम के इस आयोजन की सराहना हो रही है।