पुलिस का नवाचार : पुलिसकर्मियों ने निर्धनों को मास्क वितरित कर दी वैक्सीनेशन की समझाइश

0

राहुल पाटीदार, करवड़

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गरीब एवं निर्धन लोगों को मास्क वितरण करने एवं टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने हेतु निर्देश दिए गए थे जिस के पालन में ग्राम करवड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिदिन निर्धन लोगों को मास्क वितरण कर उन्हें मास्क लगाने एवं टीकाकरण कराने की समझाइश दी जा रही थी । जिस से प्रेरित होकर  29 मई को ग्राम करवड़ के व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधि भी इस अभियान में शामिल हुए एवं गरीब परिवार की महिलाओं पुरुषों को मास्क वितरण कर उन्हें मास्क लगाने एवं टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर करवड़ चौकी प्रभारी दिलीप सिंह  गौर, ए.एस आई फतेहसिंह , प्रह्लाद गुर्जर , कमलेश, कैलाश जमरे सहित आस पास के कोटवार एवं ग्राम करवड़ के उपसरपंच भवरसिंह जी गहलोत , बद्रीलाल  भालोड, एव वरिष्ठ पत्रकार बंसीलाल  शर्मा भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो की करवड़ पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से लोगो को लोकडाउन के दौरान समझाइश दी गई मास्क एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। उसी के परिणामस्वरूप आज करवड़ में एक भी कोरोना केस एक्टिव नही है।यदि 18 + का वैक्सीनेशन सेंटर करवड़ में प्रारंभ किया जाता है तो अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन संभव है जो अभी P.HC करवड़ में चालू नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.