झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गुजरात राज्य में पाटीदार समाज के आरक्षण की मांग को लेकर जेल मेंं बंद हार्दिक पटेल की रिहाई के लिए पेटलावद क्षेत्र के पाटीदार समाज के द्वारा लामबंद होकर ज्ञापन सौंपा। सरदार पटेल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष एवं पाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पेटलावद क्षेत्र के सैकड़ों पाटीदार समाज के लोगों के द्वारा रैली निकालकर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सीएस सोलंकी को राज्यपाल के गुजरात के नाम सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए पाटीदार समाज के द्वारा मांग की गई की गुजरात प्रांत के हार्दिक पटेल द्वारा समाज कोआरक्षण दिये जाने की मांग की जा रही है। उसका नैतिक समर्थन करते है ओर हार्दिक पटेल के विरूद्ध जो विभिन्न धाराओं में असत्य प्रकारण गुजरात पुलिस के द्वारा बनाए गए है उन प्रकरणों को समाज हित मे एवं न्यायहीत में वापीस लिया जाए ओर हार्दिक पटेल को जेल से रिहा किया जावे। ज्ञापन सौपते समय पाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि गेंदालाल पाटीदार, जितेन्द्र पाटीदार, कैलाश चन्द्र खरे, विजय पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, विजय पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, रवि पाटीदार, सदीप पाटीदार, सुरेश डोरिया, धन्नलाल पाटीदार , रामेश्वर पाटीदार, जनक पाटीदार, दुर्गेश पाटीदार के द्वारा किया गया।
Trending
- धर्मांतरण के मामले में दो पास्टर सहित सात लोगों पर एफआईआर
- इस गांव से खिड़की तोड़कर 3 किलो चांदी ले उड़े चोर
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
Next Post