हादसा या सुसाइड: 2 बच्चे थे, हँसी-खुशी चल रही थी जिंदगी, आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जो इस युवक ने उठाया इतना बड़ा कदम

0

लोकेंद्र चाणोदिया/सलमान शैख़ @ बामनिया/पेटलावद
बीती रात दिल्ली – मुंबई रेल्वे ट्रेक पर बामनिया से भैरुगढ के बीच एक युवक की रक्त रंजित लाश बरामद हुई थी। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि युवक किसी ट्रेन की चपेट मे आया था, उसके बाद से ही सभी के मन मे यह सवाल खड़े हो गए कि यह सब कैसे हुआ। हादसे के बाद रेल्वे पुलिस ने बामनिया पुलिस को जांच के लिए मामला सौंपा। इसके बाद आज सुबह पेटलावद में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। यह युवक मूलतः ग्राम झांगर (खवासा) का रहने वाला था,जो रतलाम रह रहा था। जिसकी प्रवीण पिता प्रेम वसुनिया (26) के नाम से शिनाख्त हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस इस युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया ऐसे बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पिता प्रेम वसुनिया ने बताया प्रवीण होली पर्व के लिए रतलाम से पेटलावद आया था, वह कल सांवेर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात में सूचना मिली कि प्रवीण का शव मिला। यह खबर जब परिजनों को लगी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रवीण के 2 बच्चे थे, वह मजदूरी कर अपनी जिंदगी गुजार रहा था, लेकिन इस हादसे में उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़े।
आपको बता दे कि यह वही स्थान है जहां अक्सर ट्रेक पर शव बरामद होते है ओर आम लोग इसे सुसाइड पांइट भी कहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.