हनुमान मंदिर पर 21 कुंडीय यज्ञ में जुटे धर्मावलंबी

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
हनुमान मंदिर दुलाखेड़ी पर 21 कुंडीय श्री राम मारूती महायज्ञ का आयोजन सफलता पूर्वक चल रहा है। इसके साथ ही भागवत कथा का भी आयोजन चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन सैकडों भक्तों के द्वारा धर्मलाभ, दर्शन लाभ और पुण्य कमाया जा रहा है। आयोजन में राजेश पालीवाल, मोहन पडिय़ार, प्रदीप परमार, अनुराग गोड़ सहित अन्य भक्त बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। आयोजन में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12.30 बजे तक यज्ञ का आयोजन हो रहा है। आयोजन को लेकर मुख्य आयोजन देवादास महाराज का कहना है कि इस भीषण गर्मी के दरम्यान आगे के सम्मुख बैठ कर हवन करना बड़ा ही कठिन है किंतु जिन्ह महापुरूषों ने इस पुण्य कार्य में भागीदारी की है वे सदफल की प्राप्ति करेंगे। इसके साथ ही जो यज्ञ में बैठे है और जो इस आयोजन को लेकर लगे हुए है वे भी पुण्य के भागी है। क्योंकि आज कलयुग में व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाना बड़ा ही दुर्लभ है। भागवत में भी दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक श्रद्वालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भागवत के दरम्यान शास्त्रीजी ने बताया कि पुरषोत्तम मास में इस भूमि पर इस प्रकार के आयोजन होना बड़ा ही सौभाग्य का विषय है और इस दरमियान किए गए पुण्य कार्य फलीभूत होते हैं। यज्ञ का समापन 22 मई को होगा, जिसमें यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कथा विश्राम, महाआरती और भंडारे का आयोजन रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.