स्वच्छताग्राही टीम ने मॉर्निंग-इवनिंग फॉलोअप कर ग्रामीणों को समझाया शौचालय का महत्व

May

हरीश राठौड़, पेटलावद
विकासखंड की बोलासा पंचायत में मंदसौर जिले के आए स्वच्छताग्राही द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही शौचालय का उपयोग करने व अपने माता पिता व अपने परिवार को स्वच्छता का संदेश देने हेतु प्रेरित किया। स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों में भी बहुत उत्साह देखा गया एवं स्वच्छ भारत बनाने में अपना सहयोग देने हेतु अपनी पूर्ण भूमिका निभाने का प्रण लिया गया। इसी तरह जिले के अन्य स्वच्छाग्राही भी अपनी अपनी आवंटित पंचायतों में सुबह मॉर्निंग फालोअप,घर घर संपर्क अभियान और शाम को इवनिंग फालोअप के माध्यम से लोगों को शौचालय बनाने और उसका उपयोग करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे है जिसमें स्वच्छताग्राही प्रकाश बैरागी, रजनीकांत शर्मा, सत्यनारायण प्रजापति, रजनीश शर्मा, लाला राठौर, राजेश जाट, बालमुकंद मालवी, सूरज जाट, दीपक पाटीदार, नागेश्वर नारायण सिंह, घनश्याम भी अपनी अपनी पंचायतों में लोगों को प्रेरणा दे रहे है। इस अभियान में जनपद स्तर से लेकर पंचायत स्तर के कर्मचारी अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है।