स्टेट हाइवे-18 की हुआ जर्जर, आए दिन दुर्घटना से राहगीरों में भय

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्टेट हाईवे-18 के बदहाल दशा के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इसके चलते सोमवार को सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही शिक्षिका रीना कलमे दुर्घटना में चोटिल हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका कलमे अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी बम पेट्रोल पंप के समीप जहां रोड की हालत खस्ता है उस स्थान पर सामने से आ रही एक कार से उनकी स्कूटी टकरा गई और वे गिर गई जिससे उन्हें चोट लगी। दुर्घटना का मुख्य कारण रोड का खराब होना बताया गया। क्योंकि रोड पूरी तरह से उखड़ गया है जिस कारण से वाहन अपना संतुलन नहीं बना पाते है और आपस में टकरा जाते है। स्टेट हाईवे होने और इस रोड का मैटेंनेस करने के लिए इगलदीप कंपनी के द्वारा टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है किंतु रोड का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है जिस कारण से यातायात में परेशानी भी आती है। रोड खराब होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटनाओं में पूर्व में भी बड़े बड़े हादसे होते होते बचे है। इसके लिए नागरिकों ने मांग की है कि रोड को ठीक तरीके से रख रखाव किया जाए। आखिर वाहनों से रख रखाव के लिए टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसके बावजूद भी रोड की वहीं स्थिति है। नागरिकों का कहना है कि रोड की स्थित में जल्द ही कोई सुधार नहीं हुआ तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा। आखिर इस मार्ग से गुजरने वाले अधिकारियों को भी इस रोड की दुर्दशा दिखाई नहीं देती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.