स्टेट हाइवे पर रोड की साइड आधे फीट नीचे दबी, दुर्घटनाओं में हुआ इजाफा, विभाग उदासीन

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
रोड तो अच्छे बन गए किंतु उनकी साइडों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जो की खतरनाक रूप लेती जा रही है। थांदला बदनावर स्टेट हाईवे की स्थिति यह हो गई है कि रोड की साइड लगभग आधा फीट से नीचे हो गई है। यदि कोई छोटा वाहन एक बार रोड के नीचे उतर जाए तो उसे रोड पर वापस आने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती है या फिर दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। क्योंकि साइड खाली होने से रोड की ऊंचाई अधिक हो जाती है और दोपहिया वाहन के टायर साइड चढऩे में फिसल जाते है इससे दुर्घटना का भय बना रहता है। इस परिस्थिति के चलते कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है किंतु आज तक जिम्मेदार साइडे भरने के दिशा में कोई पहल नहीं कर पाए है। यह स्थिति किसी एक स्थान या किसी एक रोड की नहीं है। यह स्थिति स्टेट हाईवे पर पेटलावद से थांदला और पेटलावद से बदनावर तक बनी हुई है। वहीं बामनिया-पेटलावद-रायपुरिया मार्ग पर भी यह स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति के कारण सर्वाधिक परेशानी छोटे वाहनों और दोपहिया वाहन चालकों को उठाना पड़ती है।
वैसी ही रोड की चौड़ाई कम-
थांदला बदनावर मार्ग वैसे तो स्टेट हाइवे कहलाता है किंतु इस मार्ग पर बनी सडक़ की चौड़ाई कम होना छोटे वाहनों के लिए हमेशा परेशानी का सबब रहा है, यहां वाहन चालकों को किसी बड़े वाहन से क्रासिंग करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि पूरी सडक़ पर एक साथ दो वाहन क्रास भी नहीं हो पाते है। मार्ग का निर्माण अच्छा हुआ किंतु इसकी चौड़ाई कम होना इस मार्ग पर सबसे बड़ी परेशानी का कारण है। चौड़ाई कम होने के साथ साइड इस प्रकार से खाली होना बड़ी ही परेशानी का सबब बन जाता है। इस समय बारिश में साइडों में कीचड जमा हो रहा है और ऐसे में यदि कोई रोड छोडक़र साइड में उतर जाता है तो उसे परेशानी के साथ साथ कई बार दुर्घटना का सामना भी करना पड़ता है। वहीं किसी प्रकार से रोड पर आया जाए यही भी संभव नहीं हो पाता है। इसलिए क्षेत्र नागरिकों ने मांग कि है कि शीघ्र से शीघ्र क्षेत्र में जितने भी रोड है उनकी साइडे भरवाई जाए। इसके लिए केवल रस्म अदायगी नहीं की जाए। पूरे मार्ग की साइडे व्यवस्थित रूप से भर कर उनको दबाया जाए ताकी आने जाने वाले राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.