10 फुट लंबे महाकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने रिहायशी इलाके से पकड़ा

May

झाबुआ लाईव के लिए लिमखेडा से अभेसिग रावल की रिपोर्ट

दाहोद जिले के देवगढ़ बरिया तहसील के काली डूंगरी गांव में वे ब्रिज बस स्टेशन के पीछे  खेत में 10 फुट लंबे महाकाय अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में भय का माहौल छा गया। गांव में विशालकाय अजगर निकलने के बाद गांव में फैलते ही अजगर को देखने के लोगों का जमावड़ा हो गया। तत्पश्चात वे ब्रिज के संचालक रमेशभाई मनुभाई तड़वी द्वारा वन विभाग का संपर्क करने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद 10 फुट लंबे अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जगह पर ले जाकर वापस छोड़ दिया था।