बगैर मास्क पाए जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों पर चौकी प्रभारी बघेल ने की चालानी कार्रवाई

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय फिलहाल मास्क ही है लेकिन लोग इसे ही पहनने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने नेशनल हाईवे पर बिना मास्क के पाए जाने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों पर चालानी कार्रवाई करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी। इस दौरान कोविड-19 के दुष्प्रभावों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। गौरतलब है कि वाहन चेकिंग दो घंटे सुबह एवं 2 घंटे शाम को की जा रही है । इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा लोगों को बताया प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार चलें मास्क पहने दूरी बनाए रखें, सेनीटाइज का उपयोग करें, इसी में हम सब की भलाई है। हम कोरोनावायरस की बीमारी से अगर बचना है तो हमें मास्क पहनना जरूरी है। चौकी प्रभारी ने बताया यह अभियान सतत जारी रहेगा चौकी प्रभारी ने अपने कर्मचारियों के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासकीय कार्यालयों व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच कर लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.