जीवन राठौर, सारंगी
पेटलावद पुलिस को मिली बडी सफलता मिली है। खेत में लगी कपास व तुवर की फसल के बीच से जब्त गांजे के पौधे जब्त किए है। इसे लेकर पुलिस ने सारंगी चौकी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
आरोपीगणों के खेत में लगे अवैध गांजा मादक पदार्थ के कुल 410 नग पौधे कुल वजन 09 क्विंटल 50 किलो कीमती 95,00,000/- रूपयें के जप्त किये। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही लगातार की जा रहीं है। जिले की पुलिस टीमें अलर्ट मोट पर कार्य कर रही है।
Video Player
00:00
00:00