कलेक्टर का नवाचार : ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने के लिए ले रहे खाटला बैठक

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
कलेक्टर सोमेश मिश्रा कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने के लिए जिले के ग्राम-ग्राम, फलियों-फलियों तक पहुंचकर खाटला बैठक भी कर रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्टर मिश्रा टीका के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पेटलावद तहसील में खाटला बैठक कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे उसी दौरे से समय निकाल कर सारंगी उन्नत कृषक बालाराम पाटीदार के कृषि फार्म पहुंचकर उन्नत कृषक पाटीदार के यहां कई प्रकार के फल देखें। इस मौके पर किसान पाटीदार द्वारा अपने खेत पर ड्रैगन फूड, फैशनफूड, लीची, मल्लिका वैरायटी,कटहल, सेवफल, संतरा, पाइनापल, तरबूज, जाम, पिपरमेंट आयुर्वेदिक दवाइयां के पौधे देखे प्रशंसा जाहिर की। कलेक्टर मिश्रा ने इस दौरान अन्य कृषकों को भी इस प्रकार की खेती करने के लिए प्रेरित करने की बात बालाराम पाटीदार से कहीं। साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित कृषकों को अपने परिवार को एवं आसपास के रहवासियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया।
टेलरिंग की दुकान शुरू करने के दिए निर्देश
उन्नत कृषक बालाराम पाटीदार के खेत पर ही मीडिया कर्मियों ने कई गरीब ग्रामीणों की दुकान जो अभी तक बंद है, को चालू करवाने के लिए कलेक्टर से चर्चा की जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया ओर एसडीएम साहब ने सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल को तत्काल आदेशित किया कि सभी टेलरिंग की दुकानें चालू करवाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम शिशिर गेमाावत, कृषि विस्तार जिला अधिकारी डॉक्टर आईएस तोमर, जिले के अधिकारी, राजस्व विभाग से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चौकी प्रभारी अशोक बघेल,आर आई, हल्का पटवारी, कोटवार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.