आदर्श आचार संहिता लगते ही राजस्व विभाग ने निकाली राजनीतिक बैनर पोस्टर

जीवन राठोड, सारंगी

लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ ही 16 एवम 17 मार्च की शाम को सारंगी की सड़कों पर नायब  तहसीलदार वरुण उपाध्याय, ग्राम पंचायत सचिव हरिराम भूरिया एवं प्रशासनिक अमला सारंगी में जगह-जगह लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाए गए। अफसरों की टीम ने  बैनर ओर पोस्टर दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा, कांग्रेस, धार्मिक और  समाज सेवक समेत अन्य दलों के नेताओं के बैनर पोस्टर उतरवाए।

कई स्थानों पर लगे होर्डिंग भी हटवा दिए गए। चुनावी माहौल बनाने के लिए लगाए गए पोस्टर-बैनरों को हटाए जाने का सिलसिला सारंगी में जारी रहा। लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता जारी होने के साथ ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है। चुनावी तारीखों का ऐलान होने के साथ ही अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर गए। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए शाम से ही अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम सड़कों पर उतर गईं अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाए। प्रशासनिक अमला  सारंगी व इससे सटे कस्बों के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय है सारंगी चौपाटी, तहसील कार्यालय, बड़ा बस स्टेशन, इमली चौक, सदर बाजार ,रतलाम रोड , भैरवनाथ बस स्टैंड ।आदि स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं के पोस्टर-बैनर और होर्डिंग हटवाए। आचार संहिता लगते ही ग्राम पंचायत व प्रशासन की टीम आचार संहिता का पालन कराने के लिए लोगों को समझाइए देते रहे।

Comments are closed.