सामूहिक प्रयासों से जिले को जल्द ओडीएफ घोषित करवाना है, लक्ष्य निर्धारित कर जुटे कर्मचारी-CEO जिपं जमुना भिडे

May

हरीश राठौड़, पेटलावद
हमें जल्द से जल्द स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करना है। यह सभी के सामूहिक प्रयासों से संभव है। इसलिए प्रत्येक पंचायत इस कार्य में लग जाए। इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा। जिले को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित करवाना है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लक्ष्य प्राप्त करे। उक्त बात पेटलावद जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे ने कही। उन्होंने इसके साथ ही हर पंचायत को अलग अलग लक्ष्य देकर समय सीमा में खुले में शौच मुक्त करवाने को कहा। इसके साथ ही विकासखंड अधिकारी राजेश बाहेती ने भी सभी पंचायतों के सचिव से अलग अलग चर्चा कर कार्य की प्रगति और पूर्णता के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें कहा परेशानी आ रही है उस बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उनके निराकरण के लिए प्रयास किए। इसके साथ ही जिले से आए स्वच्छता जिला समन्वयक एसके सुमन ने भी सभी से विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रदान की ओर कार्य में प्रगती लाने का आव्हान किया। इस बैठक में विकासखंड के सहायक यंत्री, समस्त उपयंत्री ,ब्लाक कोऑडिनेटर, ग्राम पंचायत सचिव और प्रेरक उपस्थित थे।