सर्विस का स्वर्णिम काल जिंदगीभर न भुलाने वाला पल रहेगा : निक्कम

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अपने जीवन के 38 वर्ष इस कार्यालय में निकाले है जो कि एक परिवार का माहौल बन गया है यहां से आज विदाई लेते हुए अत्यंत दुख का अनुभव हो रहा है। मैं अपने 38 वर्ष के सेवाकाल को पूर्ण कर अपने एक नए जीवन की शुरूआत करने जा रहा हूूं किंतु यहां के जो खट्टे-मीठे अनुभव है उन्हें नहीं भूला सकता। नौकरी का यह काल स्वर्णिम काल रहा है। उक्त बात चंद्रशेखर निक्कम ने मानचित्रकार के पद से सेवानिवृत्त होने पर अपने विदाई समारोह में गुरूवार को कहीं। श्री निक्कम ने सन् 1978 में नौकरी की शुरूआत पेटलावद से ही की थी और आज 38 वर्ष बाद वे पेटलावद से ही सेवानिवृत्त हुए है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एसडीओ देवेंद्र डावर, उपयंत्री एनएल पुरोहित, पीके चतुर्वेदी एवं समस्त स्टॉफ ने फूल माला पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।