झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
श्रीजी पाद स्पर्श महोत्सव का धर्ममय माहोल में मंगलवार को श्रीजी पादुका पूजन के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में हजारों श्रद्वालुओं ने अपनी उपस्थिति दी। इस मौके पर विधायक निर्मला भूरिया भी भजनाश्रम पर पहुंची तथा गुरूदेव की पूजा अर्चना कर भक्त निवास निर्माण में सहयोग देते हुए प्रथम किश्त के रूप में विधायक निधि से दो लाख रूपए देने की घोषणा की।
भक्तों का हुआ सम्मान
श्री जी पाद स्पर्श महोत्सव में तीन दिन से अविरल कीर्तन करने वाले गुजरात से आए भक्तो का स्वागत व सम्मान अखंड संकीर्तन के समापन अवसर पर कमलेश चौहान, सत्यप्रकाश भाई, संस्था अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व नरेश नारायण शुक्ला के द्वारा किया गया। सम्मान स्वरूप भक्तों को गुरूदेव का चित्र व वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक निर्मला भूरिया भजनाश्रम पर पहुंची वहां उन्हे सर्वप्रथम गुरूदेव की पूजा अर्चना की जिसके पश्चात मंगल आरती का लाभ लिया तथा भूरिया ने कहा की गुरूभक्तों के द्वारा लगातार 6 वर्षो से जो आयोजन किया जा रहा है। वह साधुवाद के पात्र है। यहां बाहर से आने वाले भक्तों की रहने की व्यवस्था नहीं है।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड, प्रकाश मुलेवा, किर्तीश चाणोदिया, संजय कहार, गजेंद्र नागर, प्रकाश राठौड, पार्षद रमेश डामर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सीएमओ एलएस डोडिया व स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर भी उपस्थित थे।
दर्शन दो गुरूदेव- भक्त पुकारते है
दर्शन दो गुरूदेव जैसे भजनों के साथ कीर्तन का क्रम अंतिम रात में जोर शोर से चला सिजमें बडौदा से आए कंचन भाई, थांदला के तुषार भट्ट, गुरूद्वारा आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य सहित अन्य भक्तों ने भजनों की प्रस्तुती दी। जिसे सुनकर वहां उपस्थित हर भक्त भाव विभोर हो उठा। सुबह गुरूदेव की आरती पूजन व अखंड संकीर्तन के समापन के बाद श्रीजी पादुका पूजन का क्रम प्रारंभ हुआ। जो की सुबह 7.30 बजे प्रारंभ हुआ। प्रथम पूजन का लाभ अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने प्राप्त किया। जिसके बाद पूजन का क्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें पूजन करने वाले भक्तों का तंाता लगा गया पूजन का क्रम अविरल 11.30 बजे तक चलता रहा। श्रीजी पादुका पूजन के बाद 11.30 बजे महाआरती का आयोजन रखा गया। हजारों भक्तों की उपस्थिति में आश्रम प्रभारी पं. अरविंद भट्ट ने महाआरती की। पश्चात भंडारे का आयोजन रखा गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया।
भक्तों को दी विदाई
तीन दिवसीय अखंड कीर्तन के आयोजन में भजनों व कीर्तन के लिए पधारे गुजरात,महाराष्ट्र व जिले के कई नगरों से आए भक्तों को विदाई दी गई। विदाई के समय भक्तों के आंखों से आंसू बह निकले। इस आयोजन को लेकर गुजरात के बडौदा से आए मफतलाल भाई का कहना है। लगातार 6 वर्षो से इस आयोजन में उपस्थित हो रहा हूं। तीन दिन का जो आनंद होता है। वह कभी भूलने लायक नहीं है। इसलिए जब विदाई का समय आता है तो भक्त मार्मीक हो जाते है। तथा पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार करते है।
इनका रहा सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में मनीष अग्रवाल, वीरेंद्र भट्ट, मुकुट चैहान, आकाश चैहान, महेंद्र सोनी धर्मेद्र द्विवेदी, वेंकट त्रिवेदी, चेतन दवे, बंशीधर पालीवाल, कृष्णकांत सोनी, संजय सोनी, डॉ देवेंद्र प्रसाद भट्ट, ओम प्रकाश भट्ट, मनोज जानी, मोहनलाल सोनी, नारायण भाई आंजना, यश रामावत, आशुतोष अग्रवाल, बबलू शुक्ला, संजय भावसार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप