शीतला सप्तमी पर मेले में उमड़ा ग्रामीणों का हुजूम, समूहबद्ध होकर ग्रामीणों ने किया जमकर नृत्य

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
करडावद ग्राम पंचायत द्वारा आज शीतला सप्तमी को दो दिवसीय मेले का आयोजन रखा गया है। मेले में पहले ही दिन 20 से अधिक गांवों से लोग ढोल-मांदल लेकर आए। जयस संगठन द्वारा भी गैर निकाली गई इस मौके पर वे जमकर नाच-गाना कर रहे है। मेले में इस बार 4 हजार से ज्यादा लोग उमड़े। भगोरिया मेले की तरह इस मेले में भी झूलों के प्रति विशेष आकर्षण देखा जा रहा है। खास बात ये कि स्थानीय लोगों के साथ शहरी क्षेत्र से आए लोग भी इसे मिनी भगोरिया कहते सुने गए। महिलाओं व बच्चों ने झूले-चकरी का जमकर आनंद उठा रहे है। भगोरिया जैसा माहौल देखकर अतिथियों का मन भी भाव-विभोर हो गया और उन्होंने टोली के साथ जमकर नाच-गाना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.