शासकीय जमीन पर दे दिया अवैध तरीके से पट्टा , ग्रामीणों ने जताया विरोध

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत अनंतखेड़ी के ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार धनजी गरवाल को सौंपा, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की शासकीय सर्वे नंबर 166 की भूमि पर अवैध तरीके से पट्टा प्रदान किया गया, जिसे रोका जाए तथा ग्राम हित में उक्त भूमि खेल मैदान और पीली खदान के रूप में रखा जाए। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि राजस्व रेकार्ड में शासकीय स्कूल के पास होकर पीली खदान के मद में दर्ज है। ग्रामीण इस भूमि पर बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान बनाना चाहते है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी बताया कि ग्राम सरपंच और सचिव ने जिला अधिकारियों को गुमराह कर कुछ लोगों से मिली भगत कर शासकीय भूमि को आबादी भूमि घोषित करवा कर अपने हितेषियों को उक्त भूमि पर गैर कानूनी रूप से आवासीय पट्टे प्रदान करने जा रहे है जिससे इन लोगों को फायदा होगा। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त गैर कानूनी कृत्य पर रोक लगाई जाए। अन्यथा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा, जिसमें होने वाली हानी व परेशानी की जवाबदारी सरपंच और सचिव व शासन की होगी। इस आशय का एक ज्ञापन ग्रामीणों ने एकत्रित होकर दिया।