वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी : दो सडक़ों के निर्माण से क्षेत्र में विकास के रास्ते खुलेंगे

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
झकनावदा क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग झकनावदा-टिमायची मार्ग और झकनावदा-श्रंगेश्वर मार्ग के निर्माण की मांग क्षेत्र की जनता कई वर्षों से कर रही थी। इन दोनों सडक़ निर्माण से झकनावदा क्षेत्र बड़े राजमार्गों से जुड़ेगा जिसके कारण झकनावदा में विकास के रास्ते खुलेंगे जिस तरह झकनावदा-टिमायची मार्ग पर बाकिया घाटी पर ठेकेदार द्वारा घाट कटिंग कर बड़े घाट को पूरी तरह समाप्त कर दिया जिसके कारण अब बडवानी, रतलाम, कुशलगढ़, इंदौर जाने वाले यात्रियों को सरल सीधे रोड की सुविधा उपलब्ध होने से यात्री सीधा सफर तय करेंगे, जिसके कारण क्षेत्र में व्यापार व्यवसाय में भी इजाफा होगा। ग्रामीण रमेश का कहना है जिस तरह ठेकेदार ने घाट कटिंग काफी शानदार तरीके से कर घाट के लगभग समाप्त कर दिया है रोड के ठेकेदार द्वारा काफी शानदार तरीके से काम किया जा रहा है। वही ठेकेदार जीवन पाटीदार का कहना है यह रोड क्षेत्र की जीवन रेखा साबित होगा। इसलिए हमने डीपीआर से भी बढक़र काम किया। क्योंकि सिंघेश्वर धाम जन-जन की आस्था का केंद्र है और बडी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं और हमारी भी आस्था केंद्र सिंघेश्वर धाम है इसलिए अपने रोड का भी चौड़ीकरण किया है। वहीं घाट कटिंग से पूरा क्षेत्र को लाभ मिलेगा एवं ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.