लहसुन में भावांतर योजना का लाभ नहीं मिलने पर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

May

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद तहसील में लहसून का भी भरपूर उत्पादन होता है और यहां की लहसुन रतलाम, जावरा, मंदसौर और पिपल्यामंडी में बेचने के लिए जाते है जहां पर क्षेत्र के किसानों को लहसुन के भावांतर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसे लेकर किसान आंदोलन की बात कह रहे है। इसी मामले को लेकर सोमवार को किसान यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। किसान यूनियन ने अपने ज्ञापन लहसुन में भावांतर में लेने की मांग के साथ क्षेत्र में दूध के भाव बढ़ाने, बैंक द्वारा फसल बीमा की राशि कृषकों को दिलवाई जाए, तीन साल से टमाटर के भाव नहीं मिल रहे है जिससे समस्या पैदा हो रही है। मंडी में किसानों से 10 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है वह बंद किया जाए। इसके अलावा जिन किसानों का सोयाबीन की फसल का भावांतर योजना का लाभ नहीं मिला उनके खातों में फसल का पूरा रुपए जमा करवाया जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड, जितेंद्र पाटीदार, महामंत्री अमृतलाल पाटीदार, शंभू पाटीदार मौजूद थे।