रोजगार सहायक सचिव की हड़ताल 12वें दिन जारी, शासकीय कार्य प्रभावित, ग्रामीण हो रहे परेशान

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
रोजगार सहायक सचिव संगठन की 15 मई से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल जारी है। जिन्हें 12 दिन हो गए हैं। हड़ताल के ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में मनेरगा योजना के मस्टर निकालना, भुगतान करवाना, मजदूरों के खाते जोडऩा, नवीन जाबकार्ड बनवाने पेशंनधारियों के नाम जोडऩा, शौचालय डिमांड देना, प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य भी बंद हो चुके हैं। साथ ही समस्त पोर्टल पर समस्त कार्य बंद होने से ग्रामीणों के समग्र आईडी एवं खाद्यान्न की पर्ची तक नहीं मिल पा रही है जिससे 77 ग्राम पंचायतो की ग्रामीण परेशान दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ऐसे में ग्राम पंचायत कार्यालय बंद होने से आम जनता को पेटलावद तहसील कार्यालय व जनपद कार्यालय मे आकर शासकीय कार्य करवाने पड़ रहा है। रोजगार सहायक संगठन के धरना प्रदर्शन पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष कालुसिह निनामा द्वारा रोजगार सहायक की मांगो का समर्थन किया गया एवं सरकार तक मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.